UDAIPUR DISTRICT UNDER 17 SELECTION CHESS CHAMPIONSHIP 2023 अद्विका और आयुष ज़िला अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन बने

  • UDCA
  • 09 Apr, 2023
News image

उदयपुर जिला शतरंज संघ और सेंट्रल अकैडमी, सेक्टर 3 के द्वारा आयोजित ज़िला अंडर-17 चयन शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अद्विका सरूप्रिया ने आन्या गांधी को हराकर बालिका वर्ग में खिताब जीता साथ ही ₹2000 का नकद पुरस्कार एवं सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम करी। द्वितीय स्थान चारवी पाटीदार 1500 रुपए का नकद पुरस्कार, तृतीय स्थान आयत बजाज ₹1000 का नकद पुरस्कार, चौथे स्थान पर लोरीशा कोठारी, पांचवे स्थान पर हिमानी छापरवाल, छठा स्थान आन्या गांधी तीनों को 500-500 रुपए का नकद पुरस्कार, सातवां स्थान विहाना कोठारी, आठवां स्थान हिया लोढ़ा, नवा स्थान अन्वी महेश्वरी, दसवां स्थान आसानी अग्रवाल और ग्यारह स्थान मोरल मेहता पाँचों को 300 रुपये नक़द पुरुस्कार एवं ट्रॉफ़ी के साथ प्राप्त हुए। इसी प्रकार बालक वर्ग में आयुष भोजक ने गीत जैन। को परास्त कर बालक वर्ग का खिताब जीता आयुष को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹2000 का नकद पुरस्कार एवं सुनहरी ट्रॉफी से नवाजा गया द्वितीय स्थान मोनील मारु को ₹1500 का नकद पुरस्कार तृतीय स्थान रिशान जैन को ₹1000 का नकद पुरस्कार ,चौथा स्थान हिमांशु त्रिवेदी, पांचवे स्थान पर गीत जैन, छठे स्थान पर ध्रुव पोरवाल तीनों को 500-500 रुपए का नकद पुरस्कार, सातवें स्थान पर हार्दिक गुप्ता, आठवें स्थान पर सुमित पटेल, नौवें स्थान पर निहार पटेल दसवां स्थान सहदेव सिंह झाला और 11वें स्थान पर दर्शील चित्तौड़ा पाँचों को 300 रुपये नक़द पुरुस्कार एवं ट्रॉफ़ी के साथ प्राप्त हुए। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंघवी उद्यमी एवं उपाध्यक्ष जिला शतरंज संघ, विशिष्ट अतिथि श्री हनुमान प्रसाद प्रिंसिपल-सेंट्रल अकैडमी, पुनीत सिंह पाहवा-सेंट्रल अकैडमी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, किरतेश कुमारी, भूपेन्द्र सेन, सन्नी बेदी एवं अध्यक्षता सुश्री सोनल गर्ग ने की। जिला सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सिरोही जिले द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। &&##

News image