उदयपुर ज़िला U-13 शतरंज प्रतियोगिता में पार्श्व परमार व अद्विका सरूपरिया विजेता और मेहूल पालीवाल व भव्या माहेश्वरी बने उपविजेता
- 08 Nov, 2023
ज़िला शतरंज संघ, नेमिनाथ चेस क्लब व सन्मति चेस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ज़िला अंडर 13 चयन शतरंज प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसएस कॉलेज के मनमोहन जी सिंघवी, अतिविशिष्ठ अतिथि अकबर ख़ान व विशिष्ठ अतिथि कीर्तेश्वरी राठौड़ थी। प्रतियोगिता निर्णायक रोहित लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका वर्ग में अद्विका सरूपरिया ने विजेता व भव्या माहेश्वरी उपविजेता बने। बालक वर्ग में पार्श्व परमार विजेता व मेहूल पालीवाल उपविजेता बने। इस तरह बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर आयत बजाज, चौथे स्थान पर हिमानी छापरवाल, पाँचवे स्थान पर लोरिशा कोठारी, छटे स्थान पर नेहल तलेसरा, सातवें स्थान पर चार्वी माहेश्वरी, आठवें स्थान पर साची जैन, नोवे स्थान पर जैस्वी चौबीसा व दसवे स्थान पर विहाना कोठारी रही। इस तरह बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर सर्वेश कमलेश पाँधरे , चौथे स्थान पर ध्रुविन जैन, पाँचवे स्थान पर गगन दक, छटे स्थान पर चैतन्य लौहार, सातवें स्थान पर परम वाधवानी, आठवें स्थान पर निहाल पटेल, नोवे स्थान पर मोहक हार्मोर व दसवे स्थान पर लव अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता आयोजक स्वाति सरूपरिया ने बताया कि प्रतियोगिता ज़िला शतरंज संघ, नेमिनाथ चेस क्लब व सन्मति चेस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ज़िला अंडर 13 चयन शतरंज प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसएस कॉलेज के मनमोहन जी सिंघवी, अतिविशिष्ठ अतिथि अकबर ख़ान व विशिष्ठ अतिथि कीर्तेश्वरी राठौड़ थी। प्रतियोगिता निर्णायक रोहित लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका वर्ग में अद्विका सरूपरिया ने विजेता व भव्या माहेश्वरी उपविजेता बने। बालक वर्ग में पार्श्व परमार विजेता व मेहूल पालीवाल उपविजेता बने। इस तरह बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर आयत बजाज, चौथे स्थान पर हिमानी छापरवाल, पाँचवे स्थान पर लोरिशा कोठारी, छटे स्थान पर नेहल तलेसरा, सातवें स्थान पर चार्वी माहेश्वरी, आठवें स्थान पर साची जैन, नोवे स्थान पर जैस्वी चौबीसा व दसवे स्थान पर विहाना कोठारी रही। इस तरह बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर सर्वेश कमलेश पाँधरे , चौथे स्थान पर ध्रुविन जैन, पाँचवे स्थान पर गगन दक, छटे स्थान पर चैतन्य लौहार, सातवें स्थान पर परम वाधवानी, आठवें स्थान पर निहाल पटेल, नोवे स्थान पर मोहक हार्मोर व दसवे स्थान पर लव अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता आयोजक स्वाति सरूपरिया ने बताया कि प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में चयनित प्रथम 2-2 खिलाड़ी बूंदी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे। तथा सभी चयनित प्रतिभागियों को ज़िला संघ की और से दैनिक भत्ता व किराया भत्ता देय होगा। के दोनों वर्गों में चयनित प्रथम 2-2 खिलाड़ी बूंदी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे। तथा सभी चयनित प्रतिभागियों को ज़िला संघ की और से दैनिक भत्ता व किराया भत्ता देय होगा। &&##