उदयपुर ज़िला अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप 2024 - रीशान व दक्षिता विजेता, अद्विका व प्रणय उपविजेता
- UDCA
- 12 May, 2024
ज़िला शतरंज संघ द्वारा उदयपुर जिला U-17 चयन शतरंज चैम्पियनशिप 2024 रॉकवुड्स हाई स्कूल के सहयोग से चित्रकूट नगर, उदयपुर में आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया, जिनमें उदयपुर सिटी, सांगवा गांव मावली, और वीकेवी स्कूल ऋषभदेव, खेरवाड़ा, और भिंडर से 110 प्रविष्टियाँ शामिल हुई। मुख्य आर्बिटर रोहित लोढ़ा, उप-आर्बिटर भूपेंद्र सेन थे और अध्यक्ष सोनल गर्ग द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये गये। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में, दक्षिता कुमावत ने 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर क़ब्ज़ा जमाया, इसी क्रम में अद्विका सरूपरिया ने द्वितीय स्थान, विहाना कोठारी ने तृतीय स्थान, कियाना परिहार ने चतुर्थ स्थान, खुशमिता पालीवाल ने पाँचवा स्थान, भाव्य महेश्वरी ने छठा स्थान, साची जैन ने सातवा स्थान, कृति गुप्ता ने आठवाँ स्थान, हिया लोढ़ा ने नौवा स्थान , जेस्वी चौबिसा ने दसवा स्थान हासिल किया। वहीं, बालक वर्ग में 10 वर्षीय रिशान जैन ने अंडर 17 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कही बड़े रेटेड खिलाड़ी प्रणय चॉर्डिया को बराबरी पर रोक 6.5 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती। इसी क्रम में प्रणय चोर्डिया ने द्वितीय स्थान, गीत जैन ने तृतीय स्थान, शिखर कर्ण ने चतुर्थ स्थान, पार्श्व परमार ने पाँचवा स्थान, मेहुल पालीवाल ने छठा स्थान, हार्दिक गुप्ता ने सातवा स्थान, श्रेयांश पुरी ने आठवाँ स्थान, अक्षत गौतम ने नौवा स्थान , अमय जैन ने दसवा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-13 आयु के बालिका वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर क्रमशः ऐश्वर्या सेन, तनिशी पंचाल, गीत वीरानी रहे तथा अंडर-10 आयु में प्रथम रीति गुप्ता, द्वितीय लोरिशा कोठारी, प्रतियाँ स्थान पर मोरल मेहता रही। अंडर-13 आयु के बालक वर्ग में गगन डाक प्रथम, मोहक हार्मोर द्वितीय व चैतन्य लोहार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-10 आयु के बालक वर्ग में लव अग्रवाल प्रथम, शौर्य चौधरी द्वितीय व येद्धांत चितौड़ा तृतीय स्थान पर रहे व अंडर 7 में वियांश भटनागर ने प्रथम, श्रेयान गुप्ता ने द्वितीय व आयांश चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की बालक व बालिका दोनों वर्गों से चयनित प्रथम 2 खिलाड़ी उदयपुर में ही आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।