उदयपुर ज़िला अंडर 7 शतरंज - पौषीता व वियांश विजेता, विहाना व श्रेयान उपविजेता
- UDCA
- 28 Jun, 2024

उदयपुर, ज़िला शतरंज संघ उदयपुर व ब्रिलियंट माइंड चेस एकेडमी द्वारा गुरुवार को उदयपुर ज़िला अंडर 7 शतरंज चैंपियनशिप का समापन भूपालपुरा स्थित रोशन चेस अकैडमी में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियो ने भाग लिया जो की 4 चक्रों में संपन्न हुई। बालिका वर्ग में सेंट एंथोनी स्कूल की पौषीता पालीवाल ने अपने सभी मैच जीतते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर सेंट एंथोनी की विहाना गोखरू रही, तीसरे व चौथे स्थान पर क्रॉस रोड इंटरनेशनल स्कूल की समृद्धि विश्वास व हिनाया कर्णावत रही। इसी तरह बालक वर्ग में 3 अंकों के साथ सेंट एंथोनी स्कूल के वियांश भटनागर ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे व तीसरे स्थान पर सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के श्रेयान गुप्ता व अयांश दलाल रहे। चौथे स्थान पर विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के अयांश चौधरी रहे।

इसी क्रम में बालिकाओं में पाँचवे स्थान पर अधिरा चौधरी, बालकों में हेयांश जैन ने पाँचवा, गतिक व्यास ने छटा, आर्यन सुखलेचा ने सातवा, गौरांश पोद्धार ने आठवाँ, रूहान रकेचा ने नवाँ व अयान गुप्ता ने दसवा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में प्रथम 2 खिलाड़ी भीलवाड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।