Rajasthan State Under-11 Chess Championship - 2022 in memory of Late Lokesh Choudhary

  • UDCA
  • 26 Sep, 2022
News image

उदयपुर ज़िला शतरंज संघ द्वारा आयोजित श्री लोकेश चौधरी मेमोरीयल राज्य स्तरीय अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि Q Hotel की श्रीमती मंजु जी चौधरी, विशिष्ट अतिथि वाइस चांसलर साँई तिरुपति यूनिवर्सिटी, व PIMS-उमरडा के श्री इंद्रजीत जी सिंघवी, विशिष्ट अतिथि अरावली माइंस एंड मिनरल्स केमिकल के अरनव लुणावत, विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य शतरंज संघ से श्री अशोक भार्गव, अध्यक्षता सुश्री सोनल गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मंजु चौधरी ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह ऐसा खेल हैं, जो मानसिक रूप से मज़बूत बनाता हैं। PIMS के इंदरजीत सिंह सिंघवी ने बताया की इस खेल में धेर्य एवं एकाग्रता को बनाए रख संतुलित गेम से विजय प्राप्त की जा सकती हैं। आयोजन सचिव सन्नी बेदी ने जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न ज़िलों, अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गड, दौसा, उदयपुर के कुल 114 से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जयपुर के रुद्रदमन मेरतिया ने प्रथम स्थान, नभय सिंह ने द्वितीय स्थान, उदयपुर के रीशान जैन ने तृतीय स्थान और भीलवाड़ा के आलोकिक माहेश्वरी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में जयपुर की काव्या अग्रवाल ने प्रथम स्थान, भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय ने द्वितीय स्थान, उदयपुर की अद्विका सरपरिया ने तृतीय स्थान और भीलवाड़ा की नंदिनी पुरोहित ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंत में सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की गुड़गाँव में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जयपुर के रुद्रदमन मेरतिया व नभय सिंह और बालिका वर्ग में जयपुर की काव्या अग्रवाल व भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय, राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी &&##

News image

News image